संस्थान का नाम: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज- अलीगढ़ (JNMC)
संस्थान का विवरण: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मेडीसिन से संबद्ध जेएन मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन, फिजियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, साइकिएट्री, माइक्रोबायोलॉजी और जनरल मेडिसीन देश के टॉप डिपार्टमेंट्स में शामिल हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज- अलीगढ़ को 12वां स्थान दिया गया है.
पता: फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़-202002
फोन: 0571-2721214
ईमेल: dean.medi@amu.ac.in
वेबसाइट: www.amumedicinefaculty.in