scorecardresearch
 

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज- दिल्ली (MAMC)

दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस कॉलेज से जुड़े पांच अस्पताल चल रहे हैं जिनमें लोक नायक अस्पताल, गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल, गुरु नानक आई केयर और सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं.

Advertisement
X
Maulana Azad Medical College, New Delhi
Maulana Azad Medical College, New Delhi

कॉलेज का नाम: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज- दिल्‍ली (MAMC)

कॉलेज का विवरण: दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस कॉलेज से जुड़े पांच अस्पताल चल रहे हैं जिनमें लोक नायक अस्पताल, गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल, गुरु नानक आई केयर और सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में मौलान आजाद मेडिकल कॉलेज को चौथे स्‍थान दिया गया है.

पता: मौलान आजाद मेडिकल कॉलेज, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, नई दिल्ली-110002
फोन: 011-23239271 से 23239279
ईमेल: deanmamc.2012@gmail.com, mamcregistrar@gmail.com
वेबसाइट: www.mamc.ac.in

Advertisement
Advertisement