कॉलेज का नाम: केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- मुंबई (KJSCE)
कॉलेज का विवरण: मुुंबई के केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का इंटर कॉलेज फेस्ट सिंफनी बेहद लोकप्रिय है. मुंबई में सबसे ज्यादा स्टुडेंट्स यहां जुटते हैं. इसमें हर साल 20,000 अंडरग्रेजुएट स्डुडेंट्स आते हैं और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं. 1983 में स्थापित यह कॉलेज AICTE से मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट को एनबीए से एक्रीडिएशन भी मिला हुआ है. यहां से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी के कोर्सेज कराए जाते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में KJSCE को 25वां स्थान दिया गया है.
पता: केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विद्यानगर, विद्याविहार (ईस्ट), मुंबई, महाराष्ट्र
पिन: 400077
फोन नं: + 91-22-66449191
फैक्स नः 91-22-21025272
ईमेल आईडी: enquiry@engg.somaiya.edu
वेबसाइट: www.somaiya.edu/vidyavihar/kjsce