एक तरफ देश कोरोना संकट और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ बुलियन मार्केट हर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल कर ली है. घरेलू बाजार में 24 कैरेट गोल्ड ने प्रति 10 ग्राम 48,150 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसी तरह 23 कैरेट सोने का भाव 645 रुपये बढ़कर 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 593 रुपये तेज होकर 44,243 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं सोमवार को दिन भर के कारोबार में चांदी में भी तेजी देखने को मिली. देखें ये रिपोर्ट.