पूरा देश कोरोना के खौफ के साये में है. कोरोना वायरस दूसरे स्टेज तक पहुंच गया है और तीसरा स्टेज ही पूरे देश को इसकी चपेट में ले सकता है. तीसरा स्टेज वो होता है जब वायरस कम्यूनिटी में फैल जाता है. इन स्टेज को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसे जानकर ही हम कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. कोरोना हमारे देश की बीमारी नहीं. ये वायरस विदेश से ही हमारे देश में आया है. कोरोना वायरस के फैलाव का पहला स्टेज वो होता है, जब ये वायरस सिर्फ विदेश से आए मरीज में होता है. लेकिन मरीज के संपर्क में आने वाले उसके परिवार और रिश्तेदारों में भी जब ये वायरस फैल जाता है तो इसे दूसरा स्टेज माना जाता है. यहां तक तो मुसीबत काबू में मानी जाती है, लेकिन जब वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है तो ये समाज के दूसरे लोगों में भी फैल जाता है. यानी मरीज से मरीज के रिश्तेदारों में और फिर उन रिश्तेदारों से उन अनजान लोगों में जो कभी संक्रमित शख्स के आसपास गुजरे हों. तीसरे स्टेज में हालात बेकाबू होने लगते हैं और यही इटली जैसे देश में भी हुआ. जहां दूसरे स्टेज में कोरोना के मरीज करीब 300 की संख्या में थे, लेकिन तीसरा स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों में हो गई.
कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. सिनेमा हॉल और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को भीड़ भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोनो पर गठित टास्क फोर्स की बैठक ली. मुख्यमंत्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुएऔर कोरोनो से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की बैठक में तय किया गया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली के सभी जिम, नाईट क्लब और स्पा सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे, इसके अलावा 50 से अधिक लोगों की गैदरिंग पर रोक लगा दी गई है. पोस्टमॉर्टम में देखिए पूरी रिपोर्ट.
दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को दिये गए अपने बयान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाई और कहा कि पुलिस ने 36 घंटों में हिंसा पर काबू पा लिया. अमित शाह ने विपक्ष पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ किया कि दिल्ली में हिंसा करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिये 40 टीमें गठित की गई हैं.
8 दिनों से फरार दिल्ली में हिंसा भड़काने और अंकित शर्मा मर्डर के आरोपी पार्षद हाजी ताहिर हुसैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने खुद को बेकसूर कहा है लेकिन फिलहाल क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है. ताहिर हुसैन ने गिरफ्तारी से पहले हमारी संवाददाता पूनम शर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत की और खुद को बेगुनाह बताया. देखिए पोस्टमॉर्टम में पूरी रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार ने coronavirus से लड़ने के लिए व्यापक इंतजाम किए. 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए, साढ़े तीन लाख N-95 मास्क भी मंगाए गए. कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से लेकर नोएडा तक हड़कंप, दिल्ली में एक शख्स पॉजीटिव, इटली से लौटा था, Noida के स्कूल में भी जांच, दो स्कूलों ने छुट्टी की. कोरोना के खतरे से निपटने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी प्रशासन सतर्क, साइबर सिटी में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, 24 घंटे 4 डॉक्टर करेंगे ड्यूटी. कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का सख्त एक्शन- कई देशों के वीजा पर लगी रोक-जांच के बिना किसी की देश में नहीं एंट्री. दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर गन तानने और फायरिंग करने वाला शाहरुख शामली से गिरफ्तार, आरोपी को लेकर दिल्ली पहुंची क्राइम ब्रांच. दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी अहम खबरों के लिए देखते रहें पोस्टमॉर्टम.
कानूनी पैंतरेबाजी ने एक बार फिर इंसाफ का इंतज़ार और लंबा कर दिया. एक बार फिर निर्भया के गुनहगारों की फांसी टल गई. पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी पर रोक लगा दी. दोषियों के वकील कानून की किताबों में उन सुराखों को तलाशने में कामयाब हो रहे हैं जो दोषियों को फांसी के तख्ते से दूर कर रहे हैं. आज नहीं तो कल फांसी तो तय है लेकिन इंसाफ मिलने में हो रही ये देरी पीड़ित परिवार पर बहुत भारी पड़ रही है. देखिए पोस्टमॉर्टम में पूरा विश्लेषण.
दिल्ली में अमन चैन तो बहाल हो गया लेकिन हिंसाग्रस्त इलाकों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें बाहर आ रही है. तमाम घर और दुकानें जली हुई हैं. दर्जनों गाड़ियां खाक हो चुकी हैं. दिल्ली हिंसा में जैसे उपद्रवियों ने देशी हथियारों की फैक्ट्री खड़ी कर ली थी. आज वैसी चीजें कैमरे में कैद हुई जिसके बारे में सोचना तक मुश्किल है, पत्थर दागने वाली गुलेल से लेकर, ट्रक भर-भरकर पत्थर आज हटाए गए. सबसे ज्यादा हैरानी तो हिंसाग्रस्त इलाकों से मिली गुलेलों से हो रही है. चांदबाग और आसपास के इलाकों में ऐसी गुलेलों ने साजिश के टारगेट का खुलासा कर दिया है. देखिए पोस्टमॉर्टम में पूरी रिपोर्ट.