गुस्से या नफ़रत में कोई किसी की जान ले ले, ये तो अक्सर सुनने में आता है, लेकिन कोई गुस्से में किसी छोटे बच्चे की जान ले और वो भी उसे तड़पा-तड़पा कर तो इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. दिल्ली में सात साल के एक बच्चे का क़त्ल कुछ इसी तरीक़े से हुआ. क़ातिल ने उसे अगवा किया और गला दबा कर उसकी जान लेने से पहले उसकी जीभ काट डाली. जब इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो फिर उसकी आंखें फोड़ दीं, लेकिन आख़िर क़ातिल ने ऐसा किया क्यों?