scorecardresearch
 
Advertisement

एयरो इंडिया में ग्रिपेन का जलवा, स्वीडन का फाइटर जेट भारत में अपनी ताकत दिखा रहा

एयरो इंडिया में ग्रिपेन का जलवा, स्वीडन का फाइटर जेट भारत में अपनी ताकत दिखा रहा

एरो इंडिया शो में स्वीडन का ग्रिपेन फाइटर जेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह अत्याधुनिक एविओनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताओं से लैस है. साब कंपनी भारत को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और मेक इन इंडिया का प्रस्ताव दे रही है. ग्रिपेन की विशेषताओं में नेटवर्क-केंद्रित युद्ध क्षमता, लगातार अपग्रेड की सुविधा, और नए हथियारों को आसानी से एकीकृत करने की क्षमता शामिल है. साब भारत में डिजाइन और विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव दे रही है. देखें आज तक संवाददाता शिवानी शर्मा की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement