टोमाहॉक मिसाइल पर कुछ ज्यादा नहीं हांक रहे ट्रंप? गिराने के लिए पुतिन के पास हैं ये अस्त्र
रूसी सांसद जुरावलेव ने कहा है कि S-350 टोमाहॉक क्रूज मिसाइल (2,500 किमी रेंज) को रोकने के लिए बनी है. रूस के मुख्य एयर डिफेंस सिस्टम: S-400 (400 किमी), S-350 (120 किमी), Pantsir-S1 (20 किमी, गन-मिसाइल), S-300 (200 किमी), Tor-M2 (16 किमी) है. लेयर्ड डिफेंस से हर स्तर पर मिसाइल नष्ट हो सकते हैं. युद्ध में डिप्लॉयमेंट तय करेगा.
Advertisement
X
ये अमेरिकी मिसाइल टोमाहॉक का नौसैनिक वर्जन जिसे युद्धपोत से दागा जाता है. (File Photo: US Navy)
रूसी सांसद एलेक्सी जुरावलेव ने बताया कि हर टोमाहॉक मिसाइल के लिए हमारे पास S-350 सिस्टम है, जो खासतौर पर इस तरह की मिसाइलों से लड़ने के लिए बनाया गया हैं. टोमाहॉक अमेरिका की क्रूज मिसाइल है, जो समुद्र से लॉन्च होकर 2500 किमी दूर टारगेट हिट करती है. रूस के एयर डिफेंस सिस्टम इसे आसानी से रोक सकती हैं. ये सिस्टम बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने में माहिर हैं. रूस की मुख्य डिफेंस सिस्टम S-400, S-350, Pantsir-S1, S-300 और Tor के बारे में जानिए.
1. S-350 विटयाज: क्रूज मिसाइलों का 'किलर'
S-350 रूस की मीडियम-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAM) है. ये टोमाहॉक जैसी कम उड़ान वाली क्रूज मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन की गई. 2025 में ये पूरी तरह तैनात.
मिसाइल: 48N6, वजन 1,800 किलोग्राम, वॉरहेड 145 किलोग्राम
रडार: 64N6E, 300 किमी डिटेक्शन
मोबिलिटी: ट्रक पर
टोमाहॉक को 200 किमी दूर से नष्ट.
5. Tor-M2: छोटे क्रूज मिसाइलों का शिकारी
Tor-M2 शॉर्ट-रेंज SAM है. टोमाहॉक जैसी मिसाइलों को करीब से मारती. 2010 से यूज में है.
रेंज: 1 से 16 किलोमीटर
ऊंचाई: 10 किलोमीटर
स्पीड: 2980 km/hr
टारगेट: 4 एक साथ, क्रूज मिसाइलें
मिसाइल: 9M331, वजन 165 किलोग्राम, वारहेड 15 किलोग्राम
रडार: 2RL80, 32 किमी डिटेक्शन
मोबिलिटी: ट्रैक पर, 3 मिनट में तैयार
1980 के दशक की टोमाहॉक को आसानी से रोकती.
रूस की एयर डिफेंस 'लेयर्स' में काम करती – S-400 लंबी दूरी, S-350 मीडियम, Pantsir शॉर्ट. ये टोमाहॉक को हर स्तर पर रोक सकती. जुरावलेव का दावा सही लगता है. लेकिन युद्ध में डिप्लॉयमेंट महत्वपूर्ण है. रूस की ये सिस्टम दुनिया की सबसे मजबूत हैं.