इजरायल ने ईरान पर विमानों से बम बरसाए हैं. थोड़ी देर पहले ही इजरायल ने उत्तरी ईरान के तबरीज पर 10 अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी की है. इस बीच इजरायली अधिकारियों ने एक और खुलासा किया है कि उन्होंने इस एयर स्ट्राइक से पहले ही हथियार और ड्रोन ईरान के भीतर पहुंचा दिए थे और समय आते ही उनसे हमला किया है.
इजरायली अधिकारियों ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि ईरान पर हमलों से पहले उन्होंने सीक्रेट तरीके से ड्रोन और हथियार ईरान में पहुंचा दिए थे. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब इज़राइल के ताजा हमलों ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है.
हमलों में क्या हुआ?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के हमले में कम से कम 20 वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गए हैं, इसमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख और एयरोस्पेस फोर्स कमांडर अमीर अली हाजीजादेह भी शामिल हैं. वहीं,ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि तेहरान पर इजरायली हवाई हमलों में 78 लोग मारे गए, 329 घायल हुए हैं.
इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान पर 5 फेज में हमले किए गए
पहला हमला: ईरानी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाया गया
दूसरा हमला: ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिकों पर हमला
तीसरा हमला: नतांज (Natanz) परमाणु केंद्र और तेहरान में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों पर हमला
चौथा हमला: पश्चिमी ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल और मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम को निशाना बनाया गया
पांचवां हमला: दोबारा पश्चिमी ईरान में सतह से हवा में मार करने वाली और बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम पर हमला किया गया
इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह किया
इजरायल ने आज ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसमें नतान्ज का मुख्य संवर्धन केंद्र भी शामिल है. इससे तेहरान भड़का हुआ है. इसकी वजह भी है, क्योंकि इजरायल ने ईरान की सेना को बहुत बडी चोट दी है.
ईरान के बड़े अधिकारी और वैज्ञानिक मार गिराए
इजरायल ने एक झटके में कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी, ईरान के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी, IRGC की इंजीनियरिंग फर्म के चीफ घोलामाली रशीद और दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी को निपटा दिया है. हमेशा की तरह इजरायल के हमले सटीक थे. इस वार से ईरान गुस्से में है और उसकी तरफ से इजरायल पर ड्रोन हमले किए गए हैं.