ऑपरेशन सिंदूर से खौफजदा पाकिस्तान बीते दो दिनों से लगातार भारत पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे हर बार मुंह की खानी पड़ रही है. ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय सेनाओं अधिक से अधिक अपने एयर डिफेंस सिस्टम को फॉरवर्ड लोकेशन पर मुस्तैद कर रही हैं.
इन आकाश और MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं. ये मिसाइलें 70 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है. आकाश भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसे डीआरडीओ (DRDO) ने डिजाइन किया है. यह भारतीय सेना और वायुसेना की रीढ़ की हड्डी है.
इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर है. इसका लक्ष्य फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइलें हैं. इनकी ऊंचाई 18 किलोमीटर है. इसके लक्ष्य भेदने की क्षमता 90 फीसदी से अधिक है.
MRSAM मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. MRSAM भारत और इजराइल के संयुक्त सहयोग से विकसित एक उन्नत वायु रक्षा प्रणाली है. यह बराक-8 मिसाइल का हिस्सा है और भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में तैनात है. इसकी रेंज 70-100 किलोमीटर है. इसका लक्ष्य फाइटर जेट्स, ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें हैं.