scorecardresearch
 

Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग NASA ने फिर टाली, नई तारीख का जल्द करेगा ऐलान

NASA, Axiom Space और SpaceX ने Axiom Mission 4 की रविवार की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है. यह फैसला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की हालिया मरम्मत के बाद अतिरिक्त डेटा की समीक्षा के चलते लिया गया है. मिशन में भारत की तरफ से ISRO के शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, जो इस मिशन के पायलट के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
X
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने बहुचर्चित Axiom Mission 4 की 22 जून, रविवार को होने वाली लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है. NASA, Axiom Space और SpaceX ने प्रस्तावित लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है. अब यह मिशन आने वाले दिनों में किसी नई तारीख को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

NASA ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के Zvezda सर्विस मॉड्यूल के पिछले हिस्से में हाल ही में हुए मरम्मत के काम के बाद, स्टेशन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जा रही है. चूंकि ISS के सभी सिस्टम एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं, इसलिए NASA यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अतिरिक्त अंतरिक्ष यात्रियों को स्टेशन पर भेजने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुरक्षित और तैयार हों.

यह भी पढ़ें: Axiom-4 Mission: बनेगा इतिहास... भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु स्पेस स्टेशन ले जाएंगे अंतरिक्ष यान

अंतरिक्ष स्टेशन में नई टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है!

NASA ने अपने बयान में कहा, "हम चाहते हैं कि अंतरिक्ष स्टेशन किसी भी नई टीम को सुरक्षित रूप से रिसीव करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो. इसलिए हम अतिरिक्त डेटा की गहराई से जांच कर रहे हैं."

Advertisement

भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मिशन ऐतिहासिक

यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी जैसे देशों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. मिशन में शामिल चार अंतरिक्ष यात्री फिलहाल फ्लोरिडा में क्वारंटीन में हैं और स्टेशन से हरी झंडी मिलते ही लॉन्च के लिए तैयार हैं.

भारत के शुभांशु शुक्ला मिशन के पायलट

Axiom Mission 4 की कमान पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री और Axiom Space की ह्यूमन स्पेसफ्लाइट डायरेक्टर, पेगी व्हिटसन संभालेंगी. इस मिशन के पायलट भारत के इसरो (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला हैं. उनके साथ दो मिशन स्पेशलिस्ट भी हैं, जिनमें पोलैंड के ईएसए प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री स्वावोश उज़नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के तिबोर कापू शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: SPACE X- AX4 MISSION: अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला रचेंगे इतिहास, भारत को होगा ये फायदा, देखें

केनेडी स्पेस सेंटर पर लॉन्चिंग की पूरी तैयारी

SpaceX का Falcon 9 रॉकेट और Dragon स्पेसक्राफ्ट फिलहाल NASA के केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A पर मौजूद हैं और तकनीकी रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं. NASA, Axiom Space और SpaceX ने कहा है कि वे मिशन की सुरक्षा पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, और संचालन तैयारियों की पूरी तरह समीक्षा के बाद ही लॉन्च की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement