नोएडा के एक स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. स्कूल पर आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा की मौत के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी. यही नहीं, आनन-फानन में छात्रा के परिवार को बुलाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मरने वाली छात्रा की उम्र 14 साल थी. लड़की के परिवार वाले रेप और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
यह सनसनीखेज मामला नोएडा के सेक्टर 115 स्थित अर्श कन्या गुरुकुल स्कूल का है. मृत छात्रा का परिवार हरियाणा का रहने वाला है. उन्होंने बेटी का एडमिशन पिछले साल ही वहां कराया था. छात्रा की 13 वर्षीय बहन उसी स्कूल में पढ़ती है और उसका भाई भी इस स्कूल की एक दूसरी ब्रांच में पढ़ता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अब नोएडा पुलिस की एक टीम लड़की के घर हरियाणा भेजी गई है. इससे पहले लड़की की मां ने एक वीडियो जारी कर मदद मांगी थी. उन्होंने स्कूल पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्हें शक है कि गुरुकुल स्कूल में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया गया है और उसको मार कर पंखे से लटका दिया गया.
लड़की की मां का कहना है कि 3 जुलाई की सुबह साढ़े 5 बजे स्कूल की तरफ से उनके पास फोन आया था. उन्हें बोला गया कि आप जल्दी यहां आ जाओ. जब उन्होंने पूछा कि क्या हुआ? तो स्कूल की तरफ से कुछ नहीं बताया गया. बस ये बोला गया कि आप आ जाओ, हम गाड़ी वगैरह सब कर देंगे. लड़की का परिवार नोएडा के अर्श कन्या गुरुकुल स्कूल में जा पहुंचा. आरोप है कि जैसे ही वे स्कूल के अंदर गए, वहां उनके फोन छीन लिए गए. फिर उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार को स्कूल की तरफ से धमकी भी दी गई है. नोएडा पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम मिली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रशासन से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि छात्रा का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने किसी को भी उसकी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है. सुसाइड नोट के बारे में लड़की की मां ने भी जिक्र किया है.
पुलिस का कहना है कि एक टीम घटना 3 जुलाई की है. उस समय पुलिस को कोई जानकरी नहीं दी गई. पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात की है. शिकायत दर्ज कराने का आग्रह भी किया है. नोएडा पुलिस की एक टीम हरियाणा भेजी गई है. इस मामले में स्कूल की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. इस मामले की पूरी हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी.