केरल के एक सरकारी स्कूल में सांप के काटने से 10 साल की छात्रा की मौत हो गई. ये घटना वायनाड के सुल्तान बाथरी के एक सरकारी स्कूल की है. छात्रा शहाना की सहपाठियों और उसके माता-पिता के अनुसार स्कूल में शिक्षकों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. वहीं लापरवाही के कारण एक टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है.
Kerala Education Minister C Raveendranath has ordered an inquiry into the death of a 10-year-old student of class 5, who died allegedly after a snakebite. A teacher, Sajil CV, of Bathery Government Sarvajana Vocational Higher Secondary School has been suspended. https://t.co/hfh0vy1N3A
— ANI (@ANI) November 21, 2019
शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना के लगभग 30 मिनट बाद छात्रा के पिता के स्कूल पहुंचने के बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया. शहाना को पहले सुल्तान बाथरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और फिर उसके बाद तालुक अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रन ने घटना पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. टीचर को चूक के लिए निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.