केरल के सरकारी स्कूल में सांप के काटने से 10 साल की छात्रा शाहाना की मौत मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने उस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. अब तक इस घटना में 4 लोगों को निलंबित किया जा चुका है.
छात्रा की मौत के बाद गुरुवार को एक अध्यापक और एक डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया था. दूसरी ओर, केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने वायनाड के जिला जज ए हैरिस को स्कूल का दौरा करने का आदेश दिया था. इस संबंध में रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी.
स्कूल का दौरा करने के बाद जज हैरिस ने कहा कि वहां के हालात वास्तव में खराब है. इस दौरान उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. यह घटना वायनाड के सुल्तान बाथरी के एक सरकारी स्कूल की है. छात्रा के माता-पिता और सहपाठियों ने बताया कि शिक्षकों ने सांप के काटने पर छात्रा शहाना को तुरंत अस्पताल ले जाने से मना कर दिया था.
इससे पहले गुरुवार को मामले में एक टीचर और एक डॉक्टर को बर्खास्त किया गया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार को खत लिखा था और मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी. राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं.