दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुरानी करेंसी की एक बड़ी खेप बरामद की है. जिसमें 500 और 1000 के प्रतिबंधित नोट शामिल हैं. कुल मिलाकर यह रकम सवा चार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह रकम क्राइम ब्रांच ने एक एसयूवी कार से बरामद की है.
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स पुरानी करेंसी की बड़ी खेप लेकर दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आने वाला है. इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया. और अनिल जैन नामक शख्स को पुराने नोटों की इस खेप के साथ धर दबोचा. अनिल जैन की कार से नोटों से भरे 6 बैग बरामद हुए. जिनमें 4.5 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी भरी हुई थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनिल से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह कमिशन लेकर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने का रैकेट चलाता है. अनिल ने पुलिस के सामने यह दावा किया कि पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के इस गौरखधंधे को वह आरबीआई के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दे रहा था. इस काम के लिए वह रकम का 50 प्रतिशत बतौर कमीशन लेता था.
फ़िलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम पुराने नोटों की इतनी बड़ी बरामदगी से खुद हैरान है, क्राइम ब्रांच के दफ्तर में काउंटिंग मशीन की मदद से इन पुराने नोटों की गिनती की गई है. अब क्राइम ब्रांच अनिल जैन से यह जानने की कोशिश कर रही है कि पुराने नोटों की इस खेप का असल मालिक कौन है.
पुलिस यह भी जानना चाहती है कि पुराने नोटों को बदलने के इस धंधे में जैन के साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुराने नोटों की इस बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.