scorecardresearch
 

ठाणे: 1.36 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त, हिरासत में 5 लोग

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 1.36 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी पुराने नोटों को आरबीआई में बदलने की योजना में थे. अमान्य हो चुके पुराने 10 से अधिक नोट रखने वालों को भारत सरकार ने दंडित करने का प्रावधान बनाया है. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई तय है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की घटना
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की घटना

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 1.36 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी पुराने नोटों को आरबीआई में बदलने की योजना में थे. अमान्य हो चुके पुराने 10 से अधिक नोट रखने वालों को भारत सरकार ने दंडित करने का प्रावधान बनाया है. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई तय है.

पुलिस उपायुक्त सुनील लोखंडे ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम उपवन झील इलाके में नजर रखे हुए थी. उन्होंने चलन से बाहर किए गए 1.36 करोड़ रुपये के नोटों के साथ पांच लोगों को पकड़ लिया. पांचों को हिरासत में लिया गया और नोटों को जब्त कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी ठाणे पुलिस ने छापेमारी कर 2.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए थे. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले एक हफ्ते में ठाणे पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलो में पुराने नोटों की बरामदगी की है. आरोपियों के पास से पुराने 1000 के 2450 और 500 के 4300 नोट बरामद हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement