scorecardresearch
 

यूपीः चीनी मिल के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने तितवई स्थित चीनी मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने तितवई स्थित चीनी मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी साफ नहीं है.

मामला मुजफ्फरनगर के तितवई थाना इलाके का है. थाना प्रभारी मुनेंद्रपाल ने बताया कि रिषिपाल नामक चीनी मिल कर्मचारी रोज की तरह सुबह के वक्त अपनी मोटरसाइकिल से मिल जा रहा था. तभी ढिंडावली गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी.

गोली लगते ही रिषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद से ही रिषिपाल की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से बरामद नहीं हो सकी. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारोपी उसकी मोटरसाइकिल भी साथ ले गए.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रिषिपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है.

Advertisement
Advertisement