scorecardresearch
 

इस टिक टॉक स्टार की गला दबाकर हत्या, पड़ोसी था एकतरफा प्यार में पागल

एसएचओ कुंडली थाना रवि कुमार ने बताया कि आरिफ नाम के शख्स ने टिक टॉक स्टार युवती शिवानी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. वह युवती के बातचीत नहीं करने से नाराज था.

Advertisement
X
टिक टॉक स्टार शिवानी की हुई थी गला दबाकर हत्या
टिक टॉक स्टार शिवानी की हुई थी गला दबाकर हत्या

  • बदबू आने पर रूममेट को मिला था शिवानी का शव
  • आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है

सोनीपत की टिक टॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शिवानी का पड़ोसी उससे एकतरफा प्यार में पागल था. दोनों में चार साल से दोस्ती थी लेकिन जब शिवानी ने अचानक उससे बोलचाल बंद कर दी तो वह नाराज हो गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में, आरोपी ने शव को बेड के अंदर छिपाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया.

शिवानी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी श्वेता और शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून चलाती थीं. शिवानी टिक टॉक पर काफी फेमस थी. वह टिक टॉक पर बहुत सक्रिय रहती थी. उसके टिक टॉक पर 1 लाख 75 हजार फॉलोअर्स थे. उसने टिक टॉक पर बहुत से वीडियो डाल रखे हैं. उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लखनऊः कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन गिरफ्तार, थाने पर पार्टी का हंगामा, लाठीचार्ज

आरोपी ने पुलिस को बताया कि शिवानी से बोलचाल बंद होने की रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. उसने बताया कि वह पहले शिवानी के घर के पास ही रहता था. उस समय दोनों में अक्सर बातचीत होती थी. बाद में कुंडली जाकर रहने लगे. उसने बताया कि पिछले 15 दिनों से शिवानी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था. वह उसे पसंद करता था और उसके अचानक बातचीत बंद करने से नाराज था.

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को वह शिवानी को मनाने के लिए उसके सैलून पर गया था. उसने डोर बेल बजाकर दरवाजा खुलवाया. उसे बाहर देखकर शिवानी ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन वह जबरन दरवाजा धकेलकर अंदर चला गया. उसने अंदर जाकर शिवानी को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी.

कांग्रेस नेता गिरफ्तार, प्रियंका बोलीं- दूसरी पार्टियों की आवाज दबा सकते हो, हमारी नहीं

यही नहीं, उसने धमकाने का प्रयास किया तो शिवानी पुलिस को फोन करने लगी. वह मोबाइल छीनने लगा तो युवती ने हाथापाई शुरू कर दी जिससे उसने गला दबाकर उसे मार दिया. उसके बाद वह शिवानी के शव को बेड में छिपाकर भाग गया. वह उसका मोबाइल भी उठा लाया था.

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ कुंडली थाना रवि कुमार ने बताया कि आरिफ नाम के शख्स ने टिक टॉक स्टार युवती शिवानी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. वह युवती के बातचीत नहीं करने से नाराज था. शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून भी चलाती थी.

जहां आरोपी ने शिवानी को अकेला पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसका आरोप आरिफ पर लगा था. शिवानी टिक टॉक पर भी काफी सक्रिय रहती थी. डीएसपी के नेतृत्व में पूरी जांच की जा रही है, आरिफ को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement