उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ी गई एक महिला के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई बीएसएफ और वन विभाग की टीम ने अंजाम दी.
यूपी वन विभाग के रेंज अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग का संयुक्त दल गश्त पर था. इसी दौरान सीमा के पास पुतका नामक महिला को शक होने पर रोक लिया गया.
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दुर्लभ सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद किए गए. इन सांपों की कीमत कई लाख रुपये बतायी जाती है. यह सांप बहुत कम पाए जाते हैं.
पकड़ी गयी महिला ने बताया कि उसे वे सांप रूपईडीहा इलाके के गुलमा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नेपालगंज में एक शख्स के पास पहुंचाने के लिये दिये थे. इसके बदले में उसे सात हजार रुपये मिलने वाले थे.
रेंज अधिकारी सिद्दीकी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कराकर आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि उसके पास से बरामद किए गए दुर्लभ प्रजाति के सांपों को वापस जंगल में छोड़ दिया गया है.