scorecardresearch
 

बलात्कार के आरोपी को जेल में पीट पीटकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की सेंट्रल जेल में बलात्कार के आरोपी एक विचाराधीन कैदी को दूसरे कैदियों ने पीट पीटकर मार डाला. जब कैदियों को पता चला कि उस कैदी ने अपनी एक उम्रदराज रिश्तेदार महिला के साथ बलात्कार किया है तो मौका मिलते ही उन्होंने उसे पीट पीटकर मार डाला.

Advertisement
X
जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है
जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की सेंट्रल जेल में बलात्कार के आरोपी एक विचाराधीन कैदी को दूसरे कैदियों ने पीट पीटकर मार डाला. जब कैदियों को पता चला कि उस कैदी ने अपनी एक उम्रदराज रिश्तेदार महिला के साथ बलात्कार किया है तो मौका मिलते ही उन्होंने उसे पीट पीटकर मार डाला.

दुर्ग जेल में बीती 3 अगस्त को 45 वर्षीय अजय देवांगन नामक कैदी को नई बैरक में लाया गया था. उस पर आरोप था कि उसने नशे की हालत में अपनी एक उम्रदराज रिश्तेदार महिला के साथ बलात्कार किया था. उसे नई बैरक में दाखिल गया था.

दूसरे दिन जेल की एक बैरक से चीख पुकार की आवाज़ आने लगी. जब जेल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजय देवांगन वहां मरणासन अवस्था में पड़ा. फौरन जेल के भीतर डॉक्टर को बुलाया गया. प्राथमिक पड़ताल के बाद डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सेंट्रल जेल के अधीक्षक योगेश खत्री ने बताया कि अभी मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में जेल अधिकारी किसी कन्क्लूजन पर नहीं पहुचे हैं. इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement