दिल्ली से सटे नोएडा के एक नामी स्कूल में एक छात्र के यौन उत्पीड़न का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां कुछ सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसे गलत तरीके से छुआ. अब पीड़ित छात्र के परिवार वाले मुकदमा लिखवाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं.
यह घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 के एक बड़े स्कूल की है. एनबीटी के मुताबिक आरोप है कि 8वीं कक्षा के एक छात्र को 12वीं के दो छात्र जबरन स्कूल के बाथरूम में ले गए और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें की. जब छात्र ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई.
काफी देर तक छात्र का उत्पीड़न करने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गए. पीड़ित छात्र ने घर जाकर सारी घटना घरवालों को बताई. तब उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से इस घटना की शिकायत की. स्कूल ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने से तो इनकार कर दिया लेकिन परिजनों से माफी मांगते हुआ आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया.
इसके बाद परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. परिजन अभी भी पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.