scorecardresearch
 

अपने बेटे के बच्चे की मां बनना चाहती है एक महिला!

पूरी दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. यहां 51 वर्षीय एक मां अपने 32 साल के बेटे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. दोनों बच्चा पैदा करने की तैयारी में है. अपने रिश्तों को जायज और पवित्र बता रहे हैं.

Advertisement
X
मां-बेटे ने होटल में बनाया शारीरिक संबंध
मां-बेटे ने होटल में बनाया शारीरिक संबंध

पूरी दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. यहां 51 वर्षीय एक मां अपने 32 साल के बेटे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. दोनों बच्चा पैदा करने की तैयारी में है. अपने रिश्तों को जायज और पवित्र बता रहे हैं.

मिशिगन शहर की रहने वाली किम वेस्ट ने करीब 30 साल पहले अपने एक बच्चे को दूसरे दंपति को गोद दे दिया था. उस बच्चे का नाम बेन फोर्ड है. बड़े होने के बाद बेन ने विक्टोरिया नामक लड़की से शादी रचा ली. इस दौरान वह अपनी मां किम की तलाश कर रहा था. मां के बारे में पता चलते ही उसने उसे एक चिठ्ठी लिखी है.

मां-बेटे ने होटल में बनाया शारीरिक संबंध
चिठ्ठी मिलने के बाद किम ने बेन से मिलने का फैसला किया. दोनों एक होटल में मिले. वहां दोनों ने शराब पी. शराब के नशे में दोनों ने एक-दूसरे को पहली बार किस किया. इसके बाद दोनों के बीच एक नया अहसास पैदा हो गया. दोनों ने शारीरिक संबंध बना डाला. इसको अविश्वसनीय बताते हुए साथ रहने का फैसला कर लिया. बेन ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया.

दुनिया की नजरों में अपराध है ये रिश्ता

मां किम का कहना है कि जब हम मिले, तो ऐसा लगा कि हम एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. हमारे बीच भले ही मां-बेटे का संबंध हो, लेकिन हम अब इस रिश्ते में ही रहना चाहते हैं. हम जानते हैं कि ये रिश्ता दुनिया की नजरों में घिनौना और अपराध है, लेकिन हम अपने एहसास को तरहीज देना चाहते हैं. एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement