scorecardresearch
 

दिल्ली: पैदल जा रहे शख्स पर छोड़ दिए बंदर, फिर 6 हजार लूटकर हुए फरार

दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फ़ोन किया और कहा कि खिड़की एक्सटेंशन में तीन लोगों ने उस पर बंदर छोड़ दिये और फिर 6 हजार रुपये छीन लिए.

Advertisement
X
पुलिस ने बंदर के साथ गिरफ्तार किए 2 आरोपी
पुलिस ने बंदर के साथ गिरफ्तार किए 2 आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बंदर का डर दिखाकर लूट
  • पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में बंदरों से डराकर लूटपाट करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल, 2 मार्च को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फ़ोन किया और कहा कि खिड़की एक्सटेंशन में तीन लोगों ने उस पर बंदर छोड़ दिये और फिर 6 हजार रुपये छीन लिए.

इस कॉल के बाद तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि वो कहीं जा रहा था, तभी तीन लोग आए सभी के पास बंदर थे, उन लोगों ने अपने बंदर मेरे ऊपर छोड़ दिये. इसके बाद जब मैं घबरा गया तभी तीनों ने मौका देखकर 6 हजार कैश लूट लिए और फौरन मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच की, मुखबिरों से जानकारी निकाली लेकिन आरोपियों की कोई जानकारी नही मिली. 

इस बीच जांच कर रही पुलिस टीम को 8 अप्रैल को पता लगा कि चिराग दिल्ली बस स्टैंड के पास दो लोग बंदर के साथ मौजूद हैं, जो लूट में शामिल रहे हैं. इसके बाद तुरंत पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया. पूछताछ में जब ये साफ हो गया कि यही दोनों लूट में शामिल थे.  

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ में आये आरोपियों के नाम बलवान और विक्रम है.  पुलिस को अब इनके तीसरे साथी अजय की तलाश  पुलिस ने दोनों बंदरों को वाइल्ड लाइफ एसओएस सेंटर में भेज दिया है. 

Advertisement
Advertisement