दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 3 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह ड्रग्स म्यांमार से लाई गई थी.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को खबर मिली थी कि हेरोइन की एक बड़ी खेप विदेश से दिल्ली लाई जा रही है. जिसे आगे सप्लाई किया जाना है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में ट्रेप लगाया.
स्पेशल सेल को उस वक्त कामयाबी मिली, जब उन्होंने बरेली निवासी जफर और प्रवेज नामक दो तस्करों को धर दबोचा. ये दोनों दरियागंज में ही थे. पुलिस ने उनके कब्जे से तीन किलो हेरोइन बरामद की.
डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मणिपुर से नशे की खेप लेकर दिल्ली आए थे. वे फ्लाइट से आए थे लिहाजा आसानी से हेरोइन लेकर पुरानी दिल्ली के दरियागंज पहुंचे गए थे. जहां उन्हें नशे की ये खेप एक अफ्रीकी मूल के नागरिक को देनी थी.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी एक बडे इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुडे हैं. इन दोनों को हेरोइन मणिपुर निवासी मंजुम ने दी थी, जो एक ड्रग डीलर है. उसके बाद ये दोनों खेप लेकर फ्लाइट से दिल्ली आए थे.
मंजुम ने हेरोइन की एक बडी खेप म्यांमार से मंगवाई थी. आरोपियों के मुताबिक उनके पास से बरामद हेरोइन उस खेप का एक छोटा सा हिस्सा है. पुलिस अब इस ड्रग्स सिंडिकेट के बाकी लोगों की तलाश कर रही है.