scorecardresearch
 

दिल्ली: म्यांमार से लाई गई 12 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है. हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तस्करों के तार म्यांमार से जुड़े हैं.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है. हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तस्करों के तार म्यांमार से जुड़े हैं.

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि ड्रग्स की एक बड़ी खेप दिल्ली आने वाली है. ये ख़बर मिलते ही स्पेशल सेल की टीम हरकत में आ गई. फिर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और दिल्ली के महिपालपुर इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान नीरज गुप्ता और हाफिज़ुद्दीन के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ड्रग्स की ये बड़ी खेप मणिपुर से आई थी, जिसे हाफिज़ुद्दीन लेकर आया था. यह खेप नीरज गुप्ता को सप्लाई की जानी थी. नीरज इस ड्रग्स को आगे दिल्ली, यूपी और पंजाब में दूसरे लोगों को पहुंचाने का काम करता था.

Advertisement

जांच में पता चला कि करोड़ों की ये हेरोइन म्यांमार से मणिपुर पहुंची थी. वहां से हाफिज़ुद्दीन इसे दिल्ली लेकर आया था. वह पिछले कई सालों से ड्रग्स के धंधे में शामिल है. वो मणिपुर से फ्लाइट लेकर दिल्ली आता था. लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया.

जानकारी के मुताबिक वो शातिर हेरोइन को कार्बन में रैप कर लेता था. कार्बन में रैप करने के बाद ड्रग्स कभी भी स्कैनर में दिखाई नहीं देती थी. इसी तरह ये ड्रग्स लेकर आसानी से दिल्ली आ जाता था.

दिल्ली में ड्रग्स बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी हफ्ते स्पेशल सेल ने 50 करोड़ की नामी पार्टी ड्रग म्याऊं-म्याऊं और 55 लाख रुपये की हशीश भी बरामद की थी. अब पुलिस इस पूरे रैकेट की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement