scorecardresearch
 

मिजोरम में लाखों रुपये की हेरोइन जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने बीती रात 47 ग्राम हेरोइन जब्त की है. यह जानकारी विभाग के प्रवक्ता पीटर जोमिंगथंगा ने दी.

Advertisement
X
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने बीती रात 47 ग्राम हेरोइन जब्त की है. यह जानकारी विभाग के प्रवक्ता पीटर जोमिंगथंगा ने दी.

जोमिंगथंगा ने बताया कि स्थानीय बाजार में इस हेरोइन अवैध माल की कीमत लगभग 2.35 लाख रुपये है. जिसे म्यांमार से तस्करी कर चंफई जिले से होकर यहां लाया गया था.

म्यांमार के तहन का रहने वाला 40 वर्षीय लांगडोलियाना और मिजोरम-म्यांमार सीमा पर चंफई जिले के एक छोटे गांव जोखाथर का निवासी लालरौटपुइआ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement