पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और सीमा सुरक्षा घेरे के बीच विशेष तलाशी अभियान चलाया. जहां तलाशी के दौरान एक पैकेट हेरोइन बरामद की. बरामद पैकेट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड रुपये आंकी गई है.
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के प्रवक्ता डी.एस. राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर सेक्टर की बरेके सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने दोपहर बाद एक विशेष तलाशी अभियान चलाया. यह तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा घेरे और अंतराष्ट्रीय सीमा के बीच चलाया गया.
राणा ने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों को वहां एक पैकेट मिला. इस पैकेट से नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया है. जिसका वजन एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पांच करोड रुपये आंकी गई है.
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से इस साल अब तक 220 किलो से अधिक हेरोइन बरामद करने में सफलता पाई है.