scorecardresearch
 

लॉकडाउन में घरेलू हिंसा की शिकार हो रहीं महिलाएं यहां मांगें मदद, NCW ने जारी किया नंबर

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक व्हाट्सऐप नंबर ​​लॉन्च किया है. यह केवल घरेलू हिंसा संबंधित मामलों के लिए है. यह उन महिलाओं के लिए है, जो लॉकडाउन के दौरान अपनी समस्याओं को हमें ईमेल या हमारी वेबसाइट पर नहीं पहुंचा सकती हैं.

Advertisement
X
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े (फाइल फोटो)
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े (फाइल फोटो)

  • महिलाएं व्हाट्सऐप नंबर पर अलर्ट भेजकर मांग सकती हैं मदद
  • लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़कर हुए दोगुने

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. इस जानलेवा वायरस के चलते भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते लोगों का कामकाज ठप हो गया है और लोग घरों में कैद हो गए हैं. इसके अलावा कुछ लोग घरों से दफ्तर का काम कर रहे हैं. इस बीच महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग को मिलने वाली शिकायतें लॉकडाउन के दौरान बढ़कर दुगनी हो गई हैं. अब इस संकट की घड़ी में महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. जो महिलाएं लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं, वो व्हाट्सऐप नंबर 7217735372 पर मदद मांग सकती हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक व्हाट्सऐप नंबर ​​लॉन्च किया है. यह केवल घरेलू हिंसा संबंधित मामलों के लिए है. यह उन महिलाओं के लिए है, जो लॉकडाउन के दौरान अपनी समस्याओं को हमें ईमेल या हमारी वेबसाइट पर नहीं पहुंचा सकती हैं.

जो महिलाएं घरेलू हिंसा से जूझ रही हैं, वो राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर पर SOS अलर्ट भेजकर मदद मांग सकती हैं. हालांकि इन नंबर पर कॉल और एसएमएस की व्यवस्था नहीं की गई है. यह व्हाट्सऐप नंबर सिर्फ लॉकडाउन खत्म होने और ऑफिस का कामकाज बहाल होने तक ही काम करेगा.

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जिसके चलते लोगों को घर पर ही रहना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन ने घर में महिलाओं की मुश्किलों को बढ़ा दिया है और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

वहीं, भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 6760 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 206 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 516 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 12 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 96 हजार 785 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement