scorecardresearch
 

उन्नाव रेप: सड़क हादसे से पहले का CCTV फुटेज, हो सकते हैं कई खुलासे

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज मौका-ए-वारदात से महज 8 किमी दूर एक टोल प्लाजा का है.

Advertisement
X
सीसीटीवी से ली गई तस्वीर (फोटो- AajTak)
सीसीटीवी से ली गई तस्वीर (फोटो- AajTak)

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज मौका-ए-वारदात से महज 8 किमी दूर एक टोल प्लाजा का है. एक्सीडेंट से पहले पीड़िता की मारुति कार इस टोल से गुजरी थी. आजतक की टीम ने टोल पर लगे इस सीसीटीवी फुटेज को ढूंढ निकाला है, जिसमें पीड़िता की कार टोल से गुजरते हुए साफ नजर आ रही है.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, पीड़िता की कार इस टोल से 28 जुलाई 2019 को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर गुजरी है और ये सीसीटीवी रायबरेली की तरफ जाने वाली रोड पर लगा हुआ है. हादसे से आखिरी 10 मिनट पहले का ये सीसीटीवी फुटेज इस एक्सीडेंट को लेकर कई खुलासे कर सकता है.

बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता जिस स्विफ्ट कार में अपने वकील और दो रिश्तेदारों के साथ रायबरेली जा रही थी उसकी टक्कर कानपुर रायबरेली रोड पर अटौरा गांव के पास हुई. सीसीटीवी में मौका-ए-वारदात से तकरीबन 8 किलोमीटर पहले ऐहार इलाके के टोल प्लाजा में कार जाती हुई दिखाई दी है. कार का नंबर DL1CL8642 जो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा सकता है. नंबर प्लेट के ऊपर Advocate लिखा हुआ है.

Advertisement

वहीं, इस सड़क हादसे को लेकर एक और खुलासा हुआ है कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं. उनकी तलाश शुरू हो गई है.

सड़क दुर्घटना के इस मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि इस दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि इस हादसे में उनकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement