scorecardresearch
 

ट्रेन से गायब हुई महिला ने मां को किया फोन, कहा- पति से हूं परेशान, अपनी मर्जी से आई

पटना के राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पर दो दिनों पहले सवार हुई एक बैंककर्मी की लापता पत्नी ने अपनी मां को फोनकर सूचित किया है कि वह सकुशल है. परिवार के लोग उसकी चिंता न करें. वह अपने पति से परेशान होकर अपनी मर्जी से गायब हुई है. पुलिस महिला की लोकेशन ट्रेस कर रही है.

Advertisement
X
लापता स्मृति की तथागत से हुई है शादी
लापता स्मृति की तथागत से हुई है शादी

पटना के राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पर दो दिनों पहले सवार हुई एक बैंककर्मी की लापता पत्नी ने अपनी मां को फोनकर सूचित किया है कि वह सकुशल है. परिवार के लोग उसकी चिंता न करें. वह अपने पति से परेशान होकर अपनी मर्जी से गायब हुई है. पुलिस महिला की लोकेशन ट्रेस कर रही है.

कटिहार रेलवे स्टेशन राजकीय रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना निवासी तथागत कुमार की लापता पत्नी स्मृति सकुशल हैं. उनकी मां से बात हुई है. उनके मोबाइल फोन के सीडीआर खंगाले जा रहे हैं, ताकि उनके ठिकाने के बारे में पता चल सके. उनके पति से भी पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि यूपी के गोंडा स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा में पदस्थापित तथागत की शादी दो वर्ष पहले पटना की रहने वाली स्मृति से हुई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों पति-पत्नी राजेन्द्र नगर-न्यू जलपाईगुडी कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में 30 मई को राजेन्द्रनगर में सवार होकर गंगटोक भ्रमण के लिए निकले थे.

तथागत ने 31 मई को कटिहार राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज कराया था कि उनकी पत्नी सामान सहित मोकामा रेलवे स्टेशन से गायब हो गई हैं. धनंजय ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे स्मृति ने अपनी मां को मोबाइल फोन पर फोनकर सुरक्षित होने की बात कही और बताया कि फिलहाल वह उत्तर प्रदेश में हैं.

Advertisement
Advertisement