scorecardresearch
 

शादी के 5 महीने बाद ही पत्नी ने अपने तीसरे पति को दे दिया जहर, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर थाने पहुंचा पीड़ित; हैरान कर देगी ये कहानी

Crime News: कोमल ने अपने दोनों पतियों को छोड़ दिया है और उसने मोहित के साथ तीसरी शादी की है. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन 15 नवंबर की शाम को मोहित की पत्नी कोमल ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP News: ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने महज 5 महीने की शादी के बाद ही अपने तीसरे पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर उसकी जान लेने की कोशिश की. पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है. यह पूरा घटनाक्रम बहोड़ापुर थाना इलाके के शिव शक्ति नगर का है.

दरअसल, शिव शक्ति नगर में रहने वाले मोहित शर्मा की शादी बीते जून 2023 कोमल नाम की महिला के साथ हुई थी. बहोड़ापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोमल की पहले दो शादियां हो चुकी थीं. उसने अपने दोनों पतियों को छोड़ दिया था और फिर तीसरी शादी मोहित के साथ की. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 15 नवंबर की शाम को कोमल ने पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया. यह आरोप मोहित ने अपनी पत्नी पर लगाया है.

मोहित ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को उसकी पत्नी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद वह उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रविवार की रात को मोहित बहोड़ापुर थाने पहुंचा और उसने अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि कोमल ने अपने पहले दो पतियों को किस कारण से छोड़ा था और वह अपने तीसरे पति को जहर देकर क्यों मारना चाहती थी? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement