scorecardresearch
 

उन्नाव: दंबग प्रधान ने आपसी रंजिश में युवक को परिवार सहित पीटा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दंबग प्रधान ने आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया. प्रधान समर्थकों ने दिन-दहाड़े युवक पर हमला किया. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस ने घटना पर लिया है संज्ञान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने घटना पर लिया है संज्ञान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधान ने समर्थकों के साथ किया दूसरे पक्ष पर हमला
  • हमले में युवक घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दंबग प्रधान ने कथित तौर पर एक परिवार के साथ मारपीट की. प्रधान के समर्थकों के युवक को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीट दिया है, जिसके चलते युवक की हालत गंभीर हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मारपीट के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. यह घटना उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ के अंतर्गत आने वाले महनौरा गांव की घटना है. प्रधान का नाम कमलेश तिवारी है.

हमले में घायल युवक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग प्रधान के भ्रष्टाचारों को उजागर कर रहे थे. प्रधान इससे नाराज था. आरटीआई डालने के डर से प्रधान ने उत्पीड़न किया. पहले उसने सिर पर वार किया, जिसे रोकने के प्रयास में मेरी उंगली टूट गई.

पीड़ित युवक ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उसके भाई को भी प्रधान ने पीटा है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है. पुलिस पर भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबंगों से पैसा लिया है और गलत रिपोर्ट लिखी है.

UP: उन्नाव में मां और दो बेटियों की हत्या, गांव के बाहर मिली लाश

Advertisement

पुलिस नहीं सुन रही है शिकायत

पीड़ित परिवार ने सालभर के अंदर 4 से 5 बार पुलिस में शिकायत दी लेकिन शिकायत नहीं सुनी गई. पीड़ित परिवार का दावा है कि प्रधान उस पर हमला कराना चाहता है. आरोप है कि पुलिस थाने पर सत्ता का दबाव पड़ रहा है.

महिलाओं के साथ भी हुई बदसलूकी

हमले में पीड़ित परिवार की महिलाएं भी घायल हुई हैं. युवक की मां और बहन के साथ भी बदसलूकी की गई है. पीड़ित युवक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसका फोन दबंगों ने छीना है और जेवर भी उठाकर ले गए.

पुलिस ने नहीं खोला पुल, करोड़पति कारोबारी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को ही दोषी ठहरा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के लिए युवक को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामले पर संज्ञान ले लिया है. घटना की जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement