उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 17 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. नाबालिग का कत्ल करने वाले हमलावर उसे पहले से जानते थे. पुलिस ने अब इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी.
गोंडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने बताया कि लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर उसके चार परिचितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ASP राधेश्याम राय ने बताया कि घटना नवाबगंज इलाके में हुई, जब तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के गांव पूरे बलराज पट्टी निवासी अंशुमान सिंह बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक स्थानीय दुकान पर गए थे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने पीटीआई को बताया कि उनका दोस्त अयनात सिंह आया और उसे पास के महरमपुर गांव में एक शादी का निमंत्रण देने के लिए मोटरसाइकिल पर साथ चलने को कहा. हालांकि, इससे पहले कि दोनों अपने गंतव्य तक पहुंच पाते, चार लोगों विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने उन्हें रास्ते में रोक लिया.
ASP के मुताबिक, इसके बाद उन चारों ने 17 साल के अंशुमान को बाइक से खींच लिया और उसे गोली मार दी. एएसपी ने कहा कि घायल होने के बावजूद, अंशुमान पास के एक घर में जा पहुंचा और गिरने से पहले अपने पिता को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके परिवार की मदद से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे गंभीर हालत में अयोध्या ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ASP राधेश्याम राय के मुताबिक, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं, उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.