scorecardresearch
 

Ritika Murder Case: 'रितिका के दोस्त से पैसे लेता था उसका पति', माता-पिता के सनसनीखेज आरोप

Ritika Murder Case: आगरा में ब्लॉगर रितिका की हत्या के मामले में उसके माता पिता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि रितिका का पति हत्यारोपी आकाश और रितिका के साथ रहने वाला उसका दोस्त विपुल आपस मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि आकाश विपुल से पैसे लेता था. पुलिस ने हत्यारोपी आकाश, कुसुम और काजल को जेल भेज दिया है. फिरोजाबाद कि जिस स्कूल में रितिका पढ़ाती थी, उसी स्कूल में विपुल से उसकी मुलाकात हुई थी. शादी के बाद से आकाश रितिका को प्रताड़ित करने लगा था, जिसके बाद वह विपुल के साथ रहने लगी थी. रितिका के माता पिता का आरोप है कि आकाश और उसके बड़े भाई और जीजा ने मिलकर शादी के बाद रितिका का पैर जला दिया था.

Advertisement
X
ब्लॉगर रितिका. (File Photo)
ब्लॉगर रितिका. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिरोजाबाद में स्कूल में टीचर की जॉब करती थी रितिका
  • शादी के बाद आकाश ने जला दिया था रितिका का पैर

Ritika Murder Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्लॉगर रितिका की हत्या उसके पति आकाश ने चौथी मंजिल से फेंककर कर दी. रितिका अपने दोस्त विपुल के साथ रह रही थी. इस घटना में शामिल आरोपी काजल का कहना है कि उसे नहीं मालूम था कि रितिका का पति आकाश उसकी हत्या कर देगा. पुलिस को काजल ने यह भी बताया कि वह आकाश की मुंहबोली बहन है. आकाश ने पत्नी रितिका को मनाकर घर लाने की बात उससे कही थी. इसके लिए साथ चलने के लिए कहा था. आकाश की बात मानकर काजल अपनी सहेली को साथ लेकर रितिका के घर गई थी.

सूत्रों का कहना है कि आकाश गौतम बहुत ही शातिर है. पुलिस की पूछताछ में उसने कई बार बयान बदले हैं. हालांकि आकाश ने पुलिस के सामने रितिका को चार मंजिल से नीचे फेंकने की बात कबूल कर ली है. ब्लॉगर रितिका की हत्या के मामले में उसके माता-पिता ने आगरा आने के बाद नया खुलासा किया है. रितिका की मां का आरोप है कि आकाश और विपुल रितिका की हत्या में मिले हुए थे. उन्होंने कहा कि विपुल से आकाश रुपए लेता था. रितिका ने दो दिन पहले मां मंजू देवी से हुई बातचीत में घर आने की बात कही थी, लेकिन आकाश के डर से घर नहीं गई. आकाश ने रितिका के साथ लव मैरिज की थी.

प्यार के जाल में फंसाने के लिए गाजियाबाद में भी रहा था आकाश

Advertisement

गाजियाबाद की रहने वाली मंजू देवी ने बताया कि उनकी बेटी रितिका की ननिहाल फिरोजाबाद के टूंडला में है. एक बार रितिका अपनी ननिहाल आई थी. वहां घर से कुछ दूरी पर आकाश रहता था. आकाश वहीं से रितिका के पीछे पड़ गया. रितिका को प्यार के जाल में फंसाने के लिए आकाश गाजियाबाद भी रहा. उस दौरान आकाश का मामला गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस थाने तक भी पहुंचा था. वहीं से दोनों की शादी की बात आगे बढ़ी थी. आकाश कोई काम नहीं करता था. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए रितिका स्कूल में नौकरी करने लगी. विपुल इस स्कूल में पार्टनर था. स्कूल से दोनों की जान पहचान हुई और कुछ समय बाद दोनों साथ रहने लगे. पुलिस ने रितिका के पति आकाश गौतम, उसकी मुंहबोली बहन काजल और काजल की सहेली कुसमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वारदात के बाद आकाश ने बदले थे कपड़े

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आकाश गौतम मुंहबोली बहन काजल और उसकी सहेली कुसुमा को यह कहकर साथ लाया था कि वह पत्नी को लेने जा रहा है. जरूरत पड़ने पर महिला होने के नाते वह उसका सहयोग कर देंगी. काजल और कुसमा को अंदेशा नहीं था कि आकाश, रितिका की हत्या कर देगा. काजल और कुसुमा भले ही आकाश की प्लानिंग से अंजान होने की बात कह रही हैं, लेकिन मौके पर मिले साक्ष्य और पुलिस जांच में यह बात साफ हो गई है कि आकाश पूरी प्लानिंग के साथ अपने दोनों दोस्तों चेतन और अनवर के साथ ओम श्री अपार्टमेंट पहुंचा था. आकाश के पास एक बैग भी था. वारदात के बाद आकाश की कपड़े बदलने की बात भी सामने आई है.

Advertisement

सिक्योरिटी गार्ड के पास दर्ज कराया था दूसरे फ्लैट का नंबर

आकाश ने हत्या से पहले पूरी प्लानिंग की थी. अपार्टमेंट के अंदर घुसने के लिए आकाश ने कुसुमा और काजल की मदद ली. अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैट का नंबर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के पास दर्ज कराया, जबकि उन्हें रितिका के फ्लैट में जाना था. इसके पीछे उनकी मंशा थी कि हत्या के बाद वह चुपचाप फरार हो जाएंगे और पुलिस पता नहीं लगा पाएगी, लेकिन रितिका के फ्लैट में घुसते ही आकाश और बिपुल के बीच मारपीट शुरू हो गई. हंगामा हुआ. रितिका और विपुल ने आकाश और उसके दोस्तों से बचने के लिए संघर्ष किया, लेकिन आकाश और उसके साथ आए लोगों ने विपुल के हाथ पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने रितिका के हाथ बांधकर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल फेंक दिया.

अब तक पुलिस को नहीं मिला आकाश और रितिका का मोबाइल

रितिका को अपार्टमेंट से नीचे फेंकने के बाद आकाश नीचे आया और रितिका की मौत की तस्दीक करने के लिए उसने उसके हाथ में बंधी रस्सी और गले में बांधा कपड़ा खोलने का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. पुलिस को जांच के दौरान अभी तक आकाश और रितिका का मोबाइल नहीं मिला है. माना जा रहा है कि फरार आरोपी चेतन और अनवर दोनों मोबाइल साथ ले गए हैं. फिलहाल रितिका की हत्या के बाद उसके पिता सुरेंद्र सिंह और माता मंजू देवी ने कहा कि आकाश, शादी के बाद से ही उनकी बेटी को परेशान करता था. उनकी बेटी कई बार बता चुकी थी कि आकाश उसकी हत्या करना चाहता है. आकाश से जान बचाने के लिए ही उनकी बेटी छिप-छिपकर रह रही थी. 

Advertisement
Advertisement