UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसएसपी अजय कुमार ने नैनी थाने के थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को कार्यों में घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने के चलते की है. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें थाना प्रभारी कुशल पास सिंह, एसआई आशीष यादव, एसआई करन यादव, कॉन्स्टेबल अजीत प्रजापति और कॉन्स्टेबल मिश्रीलाल शामिल हैं.
एक्शन लेने के पीछे ये रही वजह
मंगलवार को प्रयागराज के नैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, एसआई आशीष यादव, एसआई करन यादव, कॉन्स्टेबल अजीत प्रजापति और कॉन्स्टेबल मिश्रीलाल को प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, लुटेरा शौर्य गैंग का सदस्य इलाके में पिछले 10 महीने से रह रहा था, जिसकी भनक किसी भी पुलिस कर्मचारी को नहीं थी. इस पर एसएसपी अजय कुमार ने कार्यों में घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सभी को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
दे रहे पुलिसकर्मियों को हिदायत
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार इन दिनों पूरे एक्शन के मूड में हैं. वह सभी पुलिसकर्मियों को काम में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने का हिदायत दे रहे हैं. साथ ही आए दिन वह मीटिंग कर सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस ड्यूटी के दौरान आम आदमी से सही व्यवहार करने और ड्यूटी को ईमानदारी से करने का निर्देश भी दे रहे हैं.
एसएसपी अजय कुमार के निर्देश में ये 3 बातें शामिल हैं--सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से खराब व्यवहार करने वाले और भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाजों और दलालों से साठ-गांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें