scorecardresearch
 

चंदौली हत्याकांड: प्रेमी ने दवा व्यवसाई को महिला से बात करने से रोका, नहीं माना तो मार दी गोली

प्रेमिका से दवा व्यवसाई बात करता था. यह बात प्रेमी को पसंद नहीं थी. उसने दवा व्यवसाई को समझाया भी था. मगर, उसने बात करना बंद नहीं किया था. गुस्से में आकर प्रेमी शशि यादव ने दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
चंदौली पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड का मुख्य आरोपी.
चंदौली पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड का मुख्य आरोपी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में 11 फरवरी की शाम दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से चंदौली में सनसनी फैली हुई थी. व्यापारी संघ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा था. मामले की जांच कर रही पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया. अब पुलिस को उसके दो साथियों की तलाश है, जिन्होंने वारदात में उसका साथ दिया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है. 

दरअसल, 11 फरवरी को चंदौली कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव के रहने वाले धीरज नाम के दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सनसनीखेज वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब धीरज मेडिकल स्टोर बंद करके वापस घर जा रहा था. घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

महिला से बात करने के कारण हुई थी धीरज की हत्या

पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि धीरज की हत्या उसकी महिला मित्र के प्रेमी ने रंजिश के चलते की थी. महिला मित्र के प्रेमी शशि यादव को धीरज का महिला से बात करना पसंद नहीं था. शशि ने कई बार धीरज को प्रेमिका से बात करने से मना भी किया था. 

Advertisement

मगर, दोनों का बात करना बंद नहीं हुआ. प्रेमिका ने ही धीरज को लेकर शशि यादव से लड़ाई कर ली थी और उसे फोन पर ब्लैक लिस्ट कर दिया था. इस बात से शशि गुस्सा गया था. शशि ने धीरज को भी फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद शशि ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मास्टरमाइंड भेजा गया जेल, फरार साथियों की चल रही तलाश 

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने आगे कहा धीरज की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. उसके दो साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हत्या के मास्टरमाइंड शशि यादव को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

निक्की से शादी करवाने वाले पंडित से होगा साहिल का सामना

Advertisement
Advertisement