scorecardresearch
 

कर्नाटक-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर चल रही थी चेकिंग... पुलिस को कार से मिला ऐसा सामान, उड़ गए होश

इस मामले में इलाके के एक पुलिस ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोटकों को एक निजी कार में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने उस कार से 1200 जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर तार के सात बक्से और छह डेटोनेटर जब्त किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर लिया है (फाइल फोटो)
पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर लिया है (फाइल फोटो)

कर्नाटक के कोलार जिले में कर्नाटक-आंध्र सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जिसे देखकर खुद पुलिस वाले भी सकते में आ गए. भारी मात्रा में यह मौत का सामान एक निजी कार से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने विस्फोटक बरामद करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह मामला कोलार के नंगली पुलिस थाना क्षेत्र का है. यह बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी को रविवार के दिन जिले के मुलबागल तालुक में नंगाली चेक पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि विस्फोटकों को एक निजी कार में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने 1,200 जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर तार के सात बक्से और छह डेटोनेटर जब्त किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके फरार साथी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है कि क्या यह विस्फोटक अवैध उत्खनन के लिए ले जाया जा रहा था? अगर नहीं तो, इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement