scorecardresearch
 

'सहेली थी तो मेरी बेटी को अकेले क्यों छोड़ा...', अब अंजलि की मां ने निधि पर लगाए साजिश में शामिल होने के आरोप

कंझावला मामले में अंजलि की मां ने निधि के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. जोर देकर कहा गया है कि वे तो निधि को पहले से जानती भी नहीं थीं. शराब वाले दावे पर भी उनकी तरफ से सवाल उठा दिए गए हैं. बड़ी बात ये है कि अंजलि की मां निधि को इस मामले में शामिल भी मानती हैं.

Advertisement
X
अंजलि की मां ने निधि पर उठाए सवाल
अंजलि की मां ने निधि पर उठाए सवाल

कंझावला मामले में अंजलि की दोस्त निधि ने आजतक से बात करते हुए जो दावे किए थे, उसने केस के कई समीकरण बदल कर रख दिए. एक तरफ पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठने लगे तो दूसरी तरफ निधि की दोस्ती भी सवालों के घेरे में आ गई. अब निधि ने वैसे तो बातचीत के दौरान कई दावे किए थे, लेकिन एक दावा शराब को लेकर भी हुआ. निधि ने बताया था कि अंजलि जिस समय स्कूटी चला रही थी, वो शराब के नशे में थी. अब अंजलि की मां ने ऐसे तमाम दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

अंजलि की मां ने क्या बोला है?

अंजलि की मां ने कहा है कि मैं तो निधि को जानती भी नहीं. मैंने उसे कभी नहीं देखा. अंजलि कभी भी ड्रिंक नहीं करती थी, वो कभी भी नशे की हालत में घर नहीं आई. निधि ने जो भी दावे किए हैं, हमें उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. अब अंजलि की मां को तो निधि पर भरोसा है ही नहीं, लेकिन जो बयान निधि ने आजतक को दिए हैं, उन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. असल में आजतक से बात करते हुए निधि ने कहा था कि पार्टी में जाने से पहले अंजलि उसे अपने घर लेकर गई थी जहां पर अंजलि ने मेक अप किया था. सवाल उठता है कि अंजलि अपने घर आई थी, निधि साथ थी, तो मां ने कैसे नहीं देखा?

Advertisement

अब अंजलि की मां सिर्फ यहीं पर नहीं रुकी हैं. उन्होंने सिर्फ निधि के दावों पर सवाल नहीं उठाए हैं, बल्कि उनकी तरफ से तो निधि पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं. वे कहती हैं कि निधि ये सब गलत कह रही है. अगर वो मेरी बेटी की दोस्त थी, तो वो उसे कैसे छोड़कर भाग सकती थी. ये तो एक सोची समझी साजिश है. निधि भी शायद इसमें शामिल हो. इसकी जांच होना जरूरी है. उनकी तरफ से ये भी मां की गई है कि गाड़ी चलाने वाले पांचों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

अंजलि के अंकल प्रेम ने भी निधि पर ही अपना शक जाहिर किया है. वे कहते हैं कि निधि और उनके परिवार को पुलिस को सारी बात बताई जानी चाहिए थी. निधि से पूछताछ होनी चाहिए. वो भी इसमें शामिल है. हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं, ये कोई छोटा मामला नहीं है. 

फैमिली डॉक्टर ने क्या दावे किए?

अब अंजलि की मां ने तो दावों पर सवाल उठाए ही हैं, पीड़ित के फैमिली डॉक्टर ने भी निधि की क्लास लगाई है. तर्क दिया गया है कि अगर शराब पी होती तो ऑटोप्सी रिपोर्ट में वो पता चल जाता, लेकिन अंजलि की रिपोर्ट बिल्कुल क्लीन है, सिर्फ खाने के ट्रेसेस मिले हैं. अंजलि के फैमिली डॉक्टर भूपेश कहते हैं कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक पेट में खाना था. अगर उसने शराब पी होती तो रिपोर्ट में उसके ट्रेस मिल जाते, कुछ केमिकल मिलता. लेकिन सिर्फ खाने की बात सामने आई है. भूपेश ने तो यहां तक कह दिया है कि ये कोई सामान्य हत्या नहीं है. उनका कहना है कि किसी भी हत्या को दुखद माना जाता अगर उसे मारने से पहले बुरी तरह टॉर्चर किया जाए. ऑटोप्सी रिपोर्ट बताती है कि अंजलि के शरीर पर चोट के 40 निशान थे.

Advertisement

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के शुरू में लिखा है कि एक लड़की की लाश को अस्पताल के सफेद बॉडी पैक में रैप करके लाया गया था. उसके जिस्म पर 36 जगहों पर 40 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. दरअसल, कार के साथ 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से अंजलि का जो हाल हुआ है, उसकी गवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुद दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद बरामद किए गए अंजलि के जिस्म पर 40 गहरे जख्म पाए गए हैं. उसके सिर पर गहरी चोट और फ्रेक्चर था. जिससे उसकी खोपड़ी खुल गई थी. उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर था. बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में गहरी चोट थी. रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले वो सदमे में थी. उसका काफी खून बह चुका था.उसके जिस्म पर अधिकांश चोटें ब्लंट फोर्स की वजह से थीं, जो कार की टक्कर और घसीटे जाने की वजह से मुमकिन है.

सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की लापरवाही

अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अगर अंजलि पर हुई बर्बरता की कहानी बयां कर रही है तो बुधवार को सामने आई सीसीटीवी फुटेज पुलिस की बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रही है. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें आरोपियों की गाड़ी तो निकलती दिख रही है, लेकिन कुछ देर बाद एक पीसीआर वैन भी वहां से गुजरती है. यानी कि उस सड़क पर पुलिस की एक गाड़ी मौजूद थी. लेकिन फिर भी आरोपी लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Advertisement

होटल के वो 7 चेहरे, पुलिस कर रही पूछताछ

अभी के लिए इस मामले में पुलिस ने उन सात लोगों से भी पूछताछ की है जो उस समय अंजलि के साथ होटल में मौजूद थे. निधि ने भी बताया था कि नए साल की पार्टी में अंजलि के कई दोस्त शामिल हुए थे. निधि ने तो यहां तक कहा था कि उस पार्टी में अंजलि का बॉयफ्रेंड भी आया था. अब उन्हीं सब लोगों से पुलिस सवाल-जवाब कर रही है.

Advertisement
Advertisement