पृथक झारखंड राज्य आंदोलन के जनक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिक्षा प्रेमी स्व. विनोद बिहारी महतो की दो पौत्र वधू संपत्ति विवाद को लेकर आमने सामने हैं. उनकी एक पौत्र वधू विनीता सिंह इसी विवाद के बीच राइफल लेकर सड़क पर उतर आई और जमकर हंगामा किया.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विनीता सिंह के एक स्टाफ की पिटाई भी कर दी. झारखंड की राजनीति में कभी रसूख रखने वाला परिवार आज संपत्ति विवाद को लेकर सड़कों पर है.

बात दें कि स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू विनीता सिंह अपने कुछ समर्थकों और स्टाफ के साथ अचानक विनोद नगर में राइफल लेकर पहुंच गईं. इस दौरान मोहल्ले वालों को राइफल लेकर डराने लगीं और मारपीट करते हुए गाली-गलौज की. विनीता सिंह के हाथ में राइफल देख कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. विनीता काफी गुस्से में थीं.

मोहल्ले वालों का कहना है कि विनीता सिंह का संपत्ति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है. उनका व्यवहार ठीक नहीं है. आए दिन लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू रहती हैं. आज राइफल लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गईं. बचाव में लोगों ने विनीता के स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.

विनीता सिंह के स्टाफ में शामिल दिलीप पांडेय के साथ मोहल्ले वालों ने मारपीट कर दी. सूचना पर धनबाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद विनीता अपने घायल स्टाफ दिलीप पांडेय को लेकर थाने पहुंच गईं. दिलीप पांडेय ने कहा कि मेरे मालिक की जमीन को हड़प लिया गया है. हमें किसी से कोई लेना देना नहीं है. स्व. विनोद बिहार महतो की दूसरी पौत्र वधू सोमा महतो के समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की है.

वहीं स्थानीय नागरिक ने कहा कि विनीता सिंह और उनका स्टाफ मोहल्ले में आकर हथियार दिखाते हुए हंगामा करने लगे. बीच बचाव के दौरान मारपीट होने लगी. इस मामले में धनबाद के डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.