scorecardresearch
 

पाकिस्तान की पनाह में बैठे सात आतंकियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में लाखों की संपत्ति जब्त

बारामूला पुलिस के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला की अतिरिक्त सत्र अदालत ने कुर्की आदेश जारी किया था. जिसे हासिल करने के बाद पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की 13 कनाल जमीन कुर्क कर ली.

Advertisement
X
पुलिस ने 7 आतंकियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है
पुलिस ने 7 आतंकियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मौजूद सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क कर ली गईं. ये सभी आतंकी इस वक्त पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पनाह लिए बैठे हैं. यह कार्रवाई जिला पुलिस ने अदालत से कुर्की का आदेश मिलने के बाद अंजाम दी. जब्त की गई संपत्ति लाखों की बताई जा रही है.

बारामूला पुलिस के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बारामूला की अतिरिक्त सत्र अदालत ने कुर्की आदेश जारी किया था. जिसे हासिल करने के बाद पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की 13 कनाल जमीन कुर्क कर ली.

पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की संपत्ति की पहचान पुलिस के एक खास जांच अभियान के तहत की गई थी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की गई.

जिन आतंकियों की संपत्ति कुर्क की गई है, उनकी पहचान शेखपोरा के शब्बीर अहमद सोफी, वारिपोरा पाईन के गुलाम नबी अलाई, वारपोरा बाला के गुलाम नबी शेख, रेशीपोरा औथूरा के शरीफ उद दीन चोपन और गुल्ला शेख, सलूसा के मोहम्मद रफीक खान और फ्रास्टर तिलगाम के अब्दुल हमीद पर्रे के रूप में की गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement