scorecardresearch
 

UP: 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, 7 जिलों के SP भी बदले

उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जबकि 7 एसपी भी इधर से उधर किए गए हैं. हमीरपुर के एसपी कमलेश दीक्षित को मैनपुरी में एसपी के पद पर भेजा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनपुरी के एसपी को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा
  • हमीरपुर के एसपी को मैनपुरी में तैनात किया गया है

यूपी सरकार ने 11 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) भी बदले गए हैं. वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को पीएसी अनुभाग में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है. वहीं बुलंदशहर के पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है. 

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह को बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. अंबेडकरनगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी को बतौर पुलिस अधीक्षक रायबरेली भेजा गया है. 

कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा को इसी पद पर अंबेडकर भेजा गया है. वहीं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्मिक तेज स्वरूप सिंह को कानपुर आउटर में एसपी के पद पर तैनात किया गया है. देवरिया के पुलिस उप महानिरीक्षक/एसपी श्रीपति मिश्रा को पीएसी मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को कानपुर नगर कमिश्नरेट से देवरिया में एसी के पद पर तैनात किया गया है.

अलीगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक (रुरल) शुभम पटेल को हमीरपुर में बतौर एसपी भेजा गया है. वहीं, मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में बतौर एसपी संबद्ध किया गया है. हमीरपुर के एसपी कमलेश दीक्षित को मैनपुरी में एसपी के पद पर भेजा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement