हैदराबाद के मलकपेट इलाके में दृष्टिबाधित लड़कियों के सरकारी स्कूल में एक दृष्टिबाधित लड़की का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है. इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल के एक सफाईकर्मी को हिरासत में लिया है.
हैदराबाद पुलिस ने इस घटना के संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि इस मामले का खुलासे की कहानी भी हैरान करने वाली है. असल में नाबालिग लड़की को 15 जुलाई के दिन उसकी मां स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर सरकारी अस्पताल ले गई थी और जहां डॉक्टरों ने पुलिस को लड़की के यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी.
शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस की एक टीम अस्पताल गई और लड़की की मां का बयान दर्ज किया. इसके बाद इस मामले में 16 जुलाई को पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अब पुलिस को तलाश थी आरोपी की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसके बाद उसका बयान भी दर्ज किया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल के छात्रावास में रहने वाले एक सफाईकर्मी की पहचान आरोपी के रूप में की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने 7 जुलाई को लड़की का यौन उत्पीड़न किया था. जिसके चलते अब बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने पहले भी किसी लड़की के साथ ऐसी कोई हरकत तो नहीं की थी.