गुजरात पुलिस के एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की एसओजी और एनडीपीएस टीम ने सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की 50 किलो ड्रग्स जब्त की है. टीम ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी पुलिस टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ड्रग्स का इतना बड़ा जत्था कहां से आया है.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी और एनडीपीएस टीम ने ऑपरेशन में वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे पर छापेमारी कर 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो ड्रग्स को जब्त किया है. ये हेरोइन एक बोट में छिपाकर लाई जा रही थी. टीम ने छापेमारी कर तीन मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.
वेरावल बंदरगाह के नलियागोडी में नाव मालिक को अपने कर्मचारियों पर शक हुआ और उसने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी. मछुआरों की जागरूकता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 250 से 350 करोड़ रुपये है.
पुलिस के हाथ ऐसे लगी कामयाबी
घटना की जानकारी देते हुए सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि आधी रात को पुलिस को मिली सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और क्राइम ब्रांच समेत अधिकारी बंदरगाह पर पहुंचे और निगरानी रखी और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने नशीले पदार्थ की खेप प्राप्त की. साथ ही उन्हें भी गिरफ्तार किया गया, जो लोग ड्रग्स को समुद्र के रास्ते ले आ रहे थे. खेप लेकर आए नाविकों से पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस के सामने कुबूल कर लिया है कि वे ये ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से लाए थे. नाव में एक सैटेलाइट फोन भी मिला और गिर सोमनाथ पुलिस एटीएस और तकनीकी सहायता से इस मामले में आगे की जांच कर रही है.