scorecardresearch
 

पेट में छुपाकर 11 करोड़ की ड्रग्स ला रहा था विदेशी यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे चढ़ा कस्टम अधिकारियों के हत्थे

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सफदरजंग अस्पताल में यात्री को रखा गया और उसी दौरान विशेषज्ञ की देखरेख में उसके शरीर से बाहर कैप्सूल निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई.

Advertisement
X
बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करीब 11 करोड़ है (फाइल फोटो)
बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करीब 11 करोड़ है (फाइल फोटो)

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया, जो अपने पेट में ड्रग्स से भरे कई कैप्सूल छुपाकर भारत लाया था. अधिकारियों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि उसने कोकीन से भरे 70 से ज्यादा कैप्सूल खा रखे थे. जिन्हें डॉक्टरों की देखरेख में उसके शरीर से निकाला गया.

पकड़े गए विदेशी की उम्र 70 साल है, वो कैमरून का नागरिक है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, उस विदेशी बुजुर्ग ने 11 करोड़ रुपये की कीमत के 73 कोकीन से भरे कैप्सूल खाए थे. वो शख्स 17 जून को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से दिल्ली आया था, जब उसे एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया था. 

जब कस्टम अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद यह मान लिया कि उसने कुछ नशीले पदार्थ वाले कैप्सूल खाए थे. यह जानकारी मिलने के बाद कस्टम स्टाफ ने उसे हिरासत में ले लिया. और उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसके शरीर से नशीले पदार्थ से भरे कैप्सूल निकाले गए.

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सफदरजंग अस्पताल में यात्री को रखा गया और उसी दौरान विशेषज्ञ की देखरेख में उसके शरीर से बाहर कैप्सूल निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई. 

Advertisement

कस्टम की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विदेशी यात्री से कुल 73 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें 1096 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जिसके कोकीन होने का शक है. बरामद पदार्थ की कीमत 10.96 करोड़ रुपये है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कोकीन जब्त कर ली गई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement