दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सीमापुरी इलाके में हाल ही में एक घर से IED बरामद किया था. इस मामले में अब पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, 2 संदिग्धों ने जिस बाइक पर सवार होकर IED प्लांट किया था, पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है. बता दें कि दिलशाद गार्डन मेट्रो से एक ब्लैक कलर की स्प्लेंडर पुलिस ने बरामद की है. ये बाइक साल 2020 में दिल्ली के शास्त्री पार्क से चोरी की गई थी. पुलिस के मुताबिक इसमें मामले में एक मौलाना भी संदिग्ध बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध इसी बाइक पर सवार होकर आए थे. उन्होंने RDX से IED प्लांट की थी. फिर आरोपी गाजीपुर में IED प्लांट करने के बाद इसी बाइक से सीमापुरी गए थे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इस मामले में कई अहम लीड मिली है. लिहाजा ये स्लीपर सेल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है.
बता दें कि 17 फरवरी को दिल्ली के सीमापुरी की तीन मंजिला इमारत के सेकंड फ्लोर पर तकरीबन 2 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पहुंची थी. मकान मालिक से घर की तलाशी लेने को कहा. तलाशी के दौरान बैग से IED बरामद हुई. दरअसल, 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में IED बरामद हुई थी.
800 से ज्यादा कैमरे खंगाले
इस मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल ने आसपास के तकरीबन 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. जांच के दौरान गाजीपुर और EDM मॉल के पास सीसीटीवी में 2 बाइक सवार दिखाई दिए थे. बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने हाथ में बैग पकड़ा हुआ था और शॉल से खुद को ढंक रखा था.
मौलाना भी संदिग्धों में शामिल है
तकरीबन 10 बजे के आसपास दोनों बाइक सवारों ने गाजीपुर में IED रखा और उसके बाद वहां से चले गए. सीसीटीवी के जरिए स्पेशल सेल की टीम ने इन्हीं बाइक सवारों के रूट को फॉलो किया और सीमापुरी की उस कालोनी तक जा पहुंची, जहां से IED बरामद हुई है. सीमापुरी में रहने वाले तीनों संदिग्ध जो फिलहाल फरार चल रहे हैं, उनमें से एक मौलाना है और लंबी दाढ़ी रखता है. पुलिस को जानकारी मिली है कि किराए पर मकान लेकर रह रहे संदिग्ध घर से निकलते वक्त चेहरे को पूरी तरह ढंक लेते थे ताकि किसी सीसीटीवी में वो कैप्चर हों तो दिखाई ना दें.