दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर से आईईडी बरामद किया था. 17 फरवरी को दिल्ली के सीमापुरी की तीन मंजिला इमारत के सेकंड फ्लोर पर तकरीबन 2 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पहुंची और मकान मालिक से घर की तलाशी लेने को कहा. तलाशी के दौरान बैग से IED बरामद हुई. लेकिन सवाल ये है कि आखिर स्पेशल सेल की टीम इस घर तक पहुंची कैसे, इसका खुलासा आज तक/इंडिया टुडे आपके सामने करने जा रहा है.
खंगाले गए थे 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
दरअसल, 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में IED बरामद हुई थी, इस मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल ने आसपास के तकरीबन 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. जांच के दौरान गाजीपुर और EDM मॉल के पास सीसीटीवी में 2 बाइक सवार दिखाई दिए थे. बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने हाथ में बैग पकड़ा हुआ था और शॉल से खुद को ढंक रखा था.
फॉलो किए गए बम रखने वाले बाइक सवारों के रूट
तकरीबन 10 बजे के आसपास दोनों बाइक सवारों ने गाजीपुर में IED रखा और उसके बाद वहां से चले गए. सीसीटीवी के जरिए स्पेशल सेल की टीम ने इन्हीं बाइक सवारों के रूट को फॉलो किया और सीमापुरी की उस कालोनी तक जा पहुंची, जहां से IED बरामद हुई है. सीमापुरी में रहने वाले तीनों संदिग्ध जो फिलहाल फरार चल रहे हैं, उनमें से एक मौलाना है और लंबी दाढ़ी रखता है. पुलिस को जानकारी मिली है कि किराए पर मकान लेकर रह रहे तीनों संदिग्ध घर से निकलते वक्त चेहरे को पूरी तरह ढंक लेते थे ताकि किसी सीसीटीवी में वो कैप्चर हों तो दिखाई ना दें.
मकान मालिक से पूछताछ जारी
जिस मकान से IED बरामद हुआ है वो कासिम नाम के शख्स का है जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर किराए पर दिया था. वहीं 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लड़के IED का बैग कमरे में छोड़कर फरार हो गए. वहीं मकान मालिक से पूछताछ जारी है.
गाजीपुर फूल मंडी में मिला था IED बम
बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर बीती 14 जनवरी को IED बम मिला था, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. ऐसे में बताया गया कि दिल्ली में एक बड़े धमाके की साजिश रची गई थी. बकायदा पूरे इलाके की रेकी हुई थी और हर इनपुट इकट्ठा करने के बाद इस हमले को अंजाम देने की तैयारी थी. दिल्ली पुलिस को 14 जनवरी, सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है. सूचना के बाद इलाके की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद NSG की टीम और बम डिस्पोजल की टीम भी पहुंची. जांच पड़ताल में बैग में आईईडी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद जेसीबी के जरिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया और फिर बम को निष्क्रिय कर दिया गया.