बिहार के वैशाली जिले में लड़की को जिंदा जलाने वाले मुख्य आरोपी सतीश ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह घटना के बाद से अभी तक फरार था. पुलिस ने बुधवार को ही उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. उसमें चेतावनी लिखी गई थी कि अगर उसने 48 घंटे में सरेंडर नहीं किया तो पुलिस उसके घर और संपत्ति को कुर्क कर लेगी. इसी के बाद उसने शाम को पुलिस समक्ष सरेंडर कर दिया.
दिलदहला देने वाले हाजीपुर कांड का मुख्य आरोपी सतीश यादव देर शाम खुद महनार SDPO के कार्यालय पहुंचा और वहां उनके समक्ष सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उसके साथी चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अभी भी एक आरोपी विजय पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
आपको बता दें कि चांदपुरा OP के रसूलपुर हबीब गांव में बीती 30 अक्टूबर को गांव के 3 लड़कों सतीश, चंदन और विजय ने 20 वर्षीय गुलनाज परवीन के साथ छेड़छाड़ की थी. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो तीनों दरिंदों ने लड़की पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया था. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
लड़की को गंभीर हालत में पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वो बेगुनाह लड़की 15 दिन तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही. लेकिन 15 नवंबर को वो जिंदगी की ये जंग हार गई और उसने दम तोड़ दिया. तभी से पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया था. इस मामले में स्थानीय चांदपुरा के थाना प्रभारी को गंभीर लापरवाही के आरोप पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस ने पहले चंदन नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दो आरोपी फरार थे. जिनमें से मुख्य आरोपी सतीश यादव ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. अब पुलिस विजय की तलाश में जुटी है.