scorecardresearch
 

UP: बांदा में युवक ने चाचा को जिंदा जलाया, पैसे के लेन-देन को लेकर था विवाद

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपने चाचा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव की घटना
  • युवक ने अपने चाचा को पेट्रोल डालकर जलाया

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपने चाचा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया. इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में बुधवार की शाम रामभरोसे ने अपने सगे चाचा बिंदा प्रसाद (55) के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुरी तरह से झुलसे बिंदा प्रसाद की गुरुवार की शाम इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामभरोसे को बिंदा से कुछ रुपये उधार लेने थे, जिसे बिंदा नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी.

Advertisement

सीओ ने बताया कि आग लगाने के आरोपी रामभरोसे को बुधवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके खिलाफ पहले हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब चूंकि बिंदा की मौत हो गयी है, इसलिए मामले में हत्या की धारा-302 जुड़ जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement