scorecardresearch
 

मौसी बनी हैवान, अंधविश्वास के चलते सुपारी देकर कराई भांजे की हत्या

पटना में एक ओझा के कहने पर मौसी ने अपने ही भतीजे की हत्या करवा दी. महिला का दावा था कि उसका मृत बेटा उसके पास आता था. बताया गया कि आरोपी महिला देवंती देवी के बेटे सूरज की लड़की के साथ अवैध संबंध की वजह से हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
मौसी ने सुपारी देकर कराई थी भांजे की हत्या.
मौसी ने सुपारी देकर कराई थी भांजे की हत्या.

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मौसी ने अपने भांजे की हत्या करा दी. भतीजे के मर्डर के लिए मौसी ने सुपारी दी थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अंधविश्वास के चलते यह हत्या करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मौसी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के फुलवारी इलाके में 5 जनवरी को युवक की लाश मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर उसकी शिनाख्त करनी शुरू की.

पुलिस की जांच में सामने आया था कि मृतक युवक का नाम राकेश है. वह फुलवारी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो उसकी मौसी देवंती देवी से भी पूछताछ की गई थी.

तांत्रिक के संपर्क में थी मौसी 

इसके बाद पुलिस को पूछताछ में मौसी के किसी तांत्रिक के संपर्क में होने की जानकारी मिली. गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि मौसी ने डेढ़ लाख रुपए देकर राकेश की हत्या कराई थी. 

पुलिस ने आरोपी मौसी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पांच और लोगों की राकेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब आरोपी मौसी से पूछताछ की, तो उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए.

Advertisement

बेटे की मौत का जिम्मेदार भांजे राकेश को बताया 

दरअसल, कुछ महीने पहले आरोपी महिला देवंती देवी के बेटे की हत्या हो गई थी. उसका किसी युवती के साथ अवैध संबंध था. इसी के चलते कुछ लोगों ने बेटे का मर्डर कर दिया था.

देवंती का कहना है कि उसका मृतक बेटा उससे बात करता है. अपनी यह बात लेकर वह एक तांत्रिक से मिली. तांत्रिक ने देवंती से कहा कि उसके भांजे राकेश ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कराई थी. तांत्रिक की बातों को सच मानकर देवंती ने चार लोगों को रुपए देकर राकेश की हत्या करा दी थी.

यह है पुलिस का कहना

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक, अंधविश्वास में आकर महिला ने अपने भांजे की सुपारी दी और उसकी हत्या कर दी गई.  हत्या करने वाले पांच आरोपी और सुपारी देने वाली महिला देवंती देवी की गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement