हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 15 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसे लेकर मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही मृतका के पिता को फोन करके उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.
बता दें, 6 अप्रैल को अंब के पास वार्ड नंबर-9 में 10वीं की छात्रा को बेरहमी से मार दिया गया था. हत्यारे ने धारदार हथियार से लड़की की गर्दन पर वार किया. इसके अलावा शरीर पर कई जगह जख्म मिले.
पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की की मां सरकारी स्कूल में टीचर है. जब वो स्कूल से घर लौटी तो उन्होंने अपनी बेटी की खून से सनी लाश घर पर पड़ी देखी. चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस समय यह घटना हुई, लड़की घर पर अकेली थी.
सीएम जयराम ने जताया दुख
FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से इलाके में लोगों ने खूब हंगामा भी किया. सीएम जयराम ठाकुर ने लड़की की हत्या को लेकर दुख जताया है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के डीजीपी को निर्देश दिए. सीएम ने कहा, ''आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि कोई भी भविष्य में ऐसा कदम उठाने का साहस ना करे.''